मृदंगम स्कूल ऑफ़ आर्ट द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं मृदंगम के बच्चो के साथ बातचीत करते हुए कई सुपरहिट प्रसिद्ध फिल्म एवं धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके श्री रंजन कुमार सिंह जी ने मृदंगम स्कूल ऑफ़ आर्ट में अपनी उपस्तिथि दी और उन्होंने ये प्रेरित करते हुए कहा की किसी काम को वास्तव में न कर वास्विकता दिखाना ही अभिनय है|
श्री रंजन कुमार सिंह जिनका जन्म 17 जून 1968 को बिहार के पटना जिले में ही हुआ उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और वर्तमान में बालाजी टेलीफिल्म्स में कार्यरत हैं। रंजन कुमार सिंह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत संजय खान की भारतीय महाकाव्य टेलीविजन श्रृंखला जय हनुमान से की। उनके कुछ कार्यों में नागिन 3 (सेटअप), प्यार की कसौटी (सेटअप), इत्यादि जैसे कई और धारावाहिकों का निर्देशन किया जिसक लिए उन्हें,
जैसे अन्य अवार्ड भी दिए गए|